उन्नाव में साइबर सेल ने एनजीओ में डोनेशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने एक युवक को 20 करोड़ का डोनेशन दिलाने का लालच देकर 24.5 लाख रुपये की ठगी की।
पुलिस ने दोस्तीनगर तिराहे से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नीरज कुमार उपाध्याय रोहतक से, सत्यदेव त्रिपाठी मुंबई से और दीपक कुमार राय लखनऊ के रहने वाले हैं। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पीड़ित अयान खान ने 19 मई 2025 को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3.52 लाख रुपये पीड़ित के खाते में वापस करा दिए। इसके बाद आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए और संपर्क तोड़ लिया।
पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी एनजीओ संचालकों से संपर्क कर उनकी मीटिंग गिरोह के अन्य साथियों से कराते थे। फिर ठगी की रकम में से अपना हिस्सा ले लेते थे। साइबर सेल की टीम ने तकनीकी जांच और बैंक खातों की पड़ताल के आधार पर आरोपियों को पकड़ा।
Aaina Express
