लखनऊ के आशियाना इलाके में जमीन दिलाने के नाम पर एक महिला से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बाराबंकी निवासी महिला से एक रियल एस्टेट कंपनी ने प्लॉट दिलाने के नाम पर 6.5 लाख रुपये ले लिए, लेकिन 11 साल बीत जाने के बाद भी न तो जमीन दी गई और न ही रकम वापस की गई।
पीड़िता नीतू सिंह ने बताया कि उन्होंने H.K. Infravision Pvt. Ltd में जमीन के लिए निवेश किया था और 2014 से 2017 के बीच अलग-अलग माध्यमों से कुल ₹6,50,000 जमा किए थे। इसमें ₹2,70,000 नकद, ₹25,000 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेक और ₹3,55,000 आईसीआईसीआई बैंक के चेक शामिल थे।
कंपनी के निदेशक प्रमोद उपाध्याय से बार-बार कहने के बाद भी न तो प्लॉट दिखाया गया और न ही उसके कागजात उपलब्ध कराए गए। लगातार संपर्क करने पर भी न जमीन दी गई और न ही पैसे लौटाए गए। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।