Breaking News

39-GTC में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला शख्स गिरफ्तार: खुद को ब्रिगेडियर बताकर वसूले 2.91 लाख, दिया फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर, 25 हजार का था इनामी – वाराणसी समाचार।

ब्रिगेडियर बनकर 2.91 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार।

वाराणसी की चौक पुलिस ने 25,000 के इनामी शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी पन्नू कुमार, जो बिहार के सारण (छपरा) का रहने वाला है, ने 39-GTC में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.91 लाख रुपये लेकर फर्जी कॉल लेटर जारी किया था। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

2.91 लाख में हुआ था सौदा चौक थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया- पियरी निवासी आदित्य चौरासिया ने 31 जनवरी 2025 को थाने पर तहरीर दी थी। आदित्य ने बताया था कि पन्नू सिंह उसे एक ज्वेलर्स की दुकान में मिला था। उसने बातचीत के बाद मुझसे कहा था कि तुम्हरी नौकरी थल सेना में लगवा दूंगा। इसपर मै उसके झांसे में आ गया और 7 बार में उसे दो बार नकद और 5 बार पेटीएम के थ्रू 2 लाख 91 हजार 600 रुपए दिए। उसने खुद को 39 GTC में ब्रिगेडियर के पद पर बताया था।

25 हजार के इनामिया पन्नू सिंह को चौक पुलिस ने किया गिरफ्तार।

व्हट्सएप पर भेजा ज्वाइनिंग लेटर विमल मिश्रा ने बताया- भुक्तभोगी आदित्य ने अपनी तहरीर में दिया था कि उक्त जालसाज ने ज्वाइनिंग लेटर व्हाट्सएप किया था। इसे लेकर 39GTC पहुंचा तो लेटर फर्जी निकला जिसपर पन्नू सिंह को उसने फोन किया जिसपर उसने 4 हजार रुपए और मांगे थे। इसपर मुकदमा दर्ज कर आदित्य की इस शिकायत पर पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से पन्नू सिंह पर नजर रखनी शुरू की।

25000 का घोषित हुआ इनाम विमल मिश्रा ने बताया- उक्त अपराधी पर वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। जिसे 29 जून को पटना कान्वेन्ट स्कूल भूपतिपुर थाना बेऊर जनपद पटना बिहार से गिरफ्तार किया गया है। पकडे गए अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाया गया और यहां उसे कोर्ट में पेश कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।

Check Also

निजीकरण के विरोध में आज बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन, देशभर से 27 लाख कर्मचारी करेंगे समर्थन – Lucknow News.

लखनऊ समेत प्रदेश में बिजली निजीकरण के खिलाफ आज बिजली कर्मी विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published.