हापुड़ में साइबर ठगों ने एक प्रसिद्ध चिकित्सक की पत्नी को अपना शिकार बनाया है। ठगो ने फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी की। आरोपियों ने 10 लाख 3 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रेलवे रोड निवासी कुमकुम शर्मा के पति डॉ. डीके. वशिष्ठ चिकित्सक हैं। 30 मई को दोपहर में कुमकुम को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताया। उसने क्रेडिट कार्ड का लालच दिया। ठग ने कहा कि वह उनके सभी खातों के लिए एक क्रेडिट कार्ड बना सकता है।
कुमकुम ने ठग की बातों में आकर अपना डेबिट कार्ड नंबर और ईमेल आईडी बता दी। इसके बाद ठगों ने चार अलग-अलग लेनदेन में उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लिए। जब कुमकुम ने बैंक से संपर्क किया तब उन्हें ठगी का पता चला। सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी कुमकुम शर्मा के खातों से ठगों ने 10 लाख 3 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी। थाना साइबर क्राइम प्रभारी नजीर खान के अनुसार अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।