Breaking News

गजरौला नगर पालिका बैठक में बवाल: पूर्व विधायक समेत 11 सभासदों पर केस दर्ज, दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप – अमरोहा न्यूज

गजरौला नगर पालिका में गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ। सभासदों और पालिकाध्यक्ष के पति व पूर्व विधायक हरपाल सिंह के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया।

पालिकाध्यक्ष पति हरपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने 11 सभासदों के खिलाफ जातिसूचक शब्द कहने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।

वहीं, महिला सभासद अंशु चौधरी की शिकायत पर पूर्व विधायक हरपाल सिंह और उनके समर्थक अजय व अमित के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इसके साथ ही सभासद कपिल उर्फ भानू चौधरी के साथ मारपीट के मामले में हरपाल सिंह, अमित, अजय और 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिन 11 सभासदों पर मामला दर्ज हुआ है, उनमें अंशु चौधरी, पुष्पा चौधरी, मनु शर्मा, कपिल चौधरी, अरविंद यादव, विनीता अग्रवाल, विजेंद्र पाल, अशोक चौधरी उर्फ दिले, अमित चौधरी, देवेश शर्मा और अनिल अग्रवाल शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि तीन अलग-अलग शिकायतों के आधार पर केस दर्ज किए गए हैं। मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

नड्डा आवास पर हुई बैठक: ‘विजय व्यक्तिगत नहीं, सामूहिक प्रयास का नतीजा’—बीजेपी अध्यक्ष का संदेश

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार चुनाव में लगे प्रवासी नेताओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *