एसपी ने क्राइम मीटिंग में दिए अहम निर्देश।
सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में क्राइम मीटिंग की। मीटिंग की शुरुआत सैनिक सम्मेलन से हुई, जिसमें पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
एसपी ने आगामी डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने शहर और ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता की जांच की गई।
साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। आपरेशन कन्विक्शन के तहत चिह्नित मामलों, संपत्ति और महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की प्रगति की समीक्षा की गई। गुमशुदा बच्चों की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
कई मुद्दों पर हुई समीक्षा।
एसपी ने गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई पर बल दिया। IGRS और CCTNS की रैंकिंग में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और विभिन्न शाखाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
Aaina Express
