नोएडा के सेक्टर 11 में रहने वाले और गत्ते के कार्टून बॉक्स बनाने वाले व्यापारी नितिन पांडे से साइबर ठगों ने 2.90 करोड़ रुपए की ठगी की। यह मामला तब सामने आया जब 25 जून 2025 को नितिन को फेसबुक पर मध्य प्रदेश की रहने वाली सुनैना शर्मा नामक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। बातचीत शुरू होने के बाद दोनों वॉट्सऐप पर जुड़े और धीरे-धीरे दोस्ती गहरी हो गई।
महिला ने नितिन को शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए प्रेरित किया और अपनी वॉलेट दिखाकर हर सेशन में 15-20% रिटर्न दिखाया। प्रभावित होकर नितिन ने फाइनलटो ऐप पर अकाउंट बनाकर निवेश शुरू किया। शुरुआत में 50 हजार रुपए से निवेश किया गया, लेकिन चार महीनों में 17 ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 2.90 करोड़ रुपए ठगों के खातों में ट्रांसफर हो गए। ऐप पर रकम बढ़ती हुई दिखाई देती थी, जिससे नितिन ने अपने रिश्तेदारों और परिवार से कर्ज लेकर पैसे भेजते रहे।
जब नितिन ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने टैक्स के नाम पर और राशि की मांग की और उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप से बाहर कर दिया। महिला ने फेसबुक और वॉट्सऐप दोनों से नितिन को ब्लॉक कर गायब हो गई। नितिन ने पहले एनसीआरपी पर शिकायत दर्ज कराई और बाद में साइबर थाने में मामला दर्ज कराया।
Aaina Express
