लखनऊ में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की शाखा में नकली नोट मिलने का मामला सामने आया है। जुलाई 2025 में बैंकों के करेंसी चेस्ट और पब्लिक एक्सचेंज काउंटर से आए नोटों की जांच के दौरान कुल 24 जाली नोट बरामद हुए, जिनमें ₹50 के 6, ₹100 के 14 और ₹2000 के 4 नोट शामिल हैं।
जांच पूरी होने के बाद RBI अधिकारियों ने महानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शुरुआती जांच से साफ हुआ कि सभी नोट असली नहीं बल्कि नकली हैं और ये अलग-अलग बैंकों की शाखाओं से जमा किए गए थे।
नोटों की होगी जांच
RBI के मुताबिक, यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 178 से 182 के तहत दर्ज किया गया है। इन धाराओं में जाली दस्तावेज या मुद्रा से जुड़े अपराध शामिल हैं। यदि मामला अदालत तक पहुंचता है, तो इन नोटों को फॉरेंसिक जांच के लिए नोट प्रिंटिंग प्रेस या किसी मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में भेजा जा सकता है।
इस समय पुलिस जांच कर रही है कि नकली नोट बैंकों तक कैसे पहुंचे। अधिकारियों का मानना है कि इसके पीछे किसी संगठित गिरोह की भूमिका हो सकती है।