Breaking News

लखनऊ में क्रेडिट कार्ड यूजर से चार्ज के बहाने ठगी: वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर ली गई डिटेल, दर्ज हुई FIR — लखनऊ न्यूज़।

 

साइबर सेल आरोपियों की तलाश में जुटी है।

लखनऊ में साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड यूजर चार्ज माफ करने के बहाने एक युवक से हजारों रुपए ठग लिए। युवक का कहना है कि ठग ने बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली थी। पारा थाना पुलिस खाता और मोबाइल नंबर के जरिए ठग की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

कस्टमर केयर से बात करने के बाद आया फोन काकोरी फतेहगंज खुशहाल निवासी शुभम गप्ता के मुताबिक उनके क्रेडिट कार्ड का यूजर चार्ज 588 रुपए कट गए। इसके लिए कस्टमर केयर पर फोन किया। फोन करने पर कहा गया कि 24 घंटे में आपका पैसा वापस आ जाएगा। फोन काटने के एक घंटे बाद फिर कस्टमर केयर से फोन आया।

उसने कहा कि आपने एक घंटे पहले आपने फोन किया था। आपके पैसे 24 घंटे में वापस आ जाएगे, लेकिन आपके खाते 42999 रुपए होल्ड किए जा रहे है। यह पूरे पैसे अगले 24 घंटे में आ जाएंगे। पैसे वापस न आने पर दोबारा उसी नंबर पर फोन किया। फोन उठाने वाले युवक ने कहा कि आपके पैसे वापस नहीं हो पा रहे हैं।

आपको SBI ऐप्प का लिंक वाट्सएप पर भेज रहा हूं, उसको अपडेट कर दें। लिंक में डिटेल अपडेट करते ही पांच हजार और 32 सौ रुपए फिर कट गए। ठगी का एहसास होने पर साइबर सेल और थाने पर शिकायत की।

Check Also

रेव पार्टी में ड्रग्स और सांप के ज़हर से जुड़े मामले को लेकर एल्विश यादव की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई – प्रयागराज समाचार

  एल्विश यादव की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। एल्विश ने नोएडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.