घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में रविवार की शाम एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई। हेलमेट पहने चार बदमाशों ने शुक्ला ज्वैलर्स के मालिक मुकेश शुक्ला को निशाना बनाया। दुकान बंद कर घर लौट रहे ज्वैलर्स की बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिराया और तमंचे की नोक पर करीब 18 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया।
घटना कुढ़नी मंदिर से एक किलोमीटर आगे जंगली बाबा मंदिर के पास हुई। दो बाइक पर सवार बदमाशों ने मुकेश शुक्ला से उनका बैग छीन लिया, जिसमें पांच किलो चांदी, 60-70 ग्राम सोना और लगभग एक लाख रुपये नकद थे। लूटपाट के बाद बदमाश कुढ़नी की तरफ फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा के माध्यम से पुलिस उच्चाधिकारियों तक पहुंची। मौके पर कानपुर के ज्वाइंट कमिश्नर, डीसीपी क्राइम, एडीसीपी और एसीपी ने पहुंचकर जांच की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए सर्विलांस और क्राइम ब्रांच समेत पांच टीमें लगाई गई हैं।
घटनास्थल पर व्यापारी से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी
लूट की पूरी वारदात पुलिस को बताई
लूट के समय ज्वैलर्स के पीछे से मोहम्मदपुर निवासी चंद्रमोहन भी वारदात स्थल पर पहुंच गए। चंद्रमोहन आर्टिफिशियल ज्वैलरी की फेरी लगाते हैं। चंद्रमोहन ने बताया कि रविवार शाम वह घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सड़क किनारे एक बाइक खंती में स्टार्ट पड़ी हुई दिखी। पास में ही दो बाइकों पर दो लोग हेलमेट लगाए खड़े थे। उन्हें लगा कि कोई हादसा हुआ है। इस दौरान देखा कि मुकेश शुक्ला दौड़कर गेहूं के खेत में घुस गए। उनके रुकते ही दो युवक और हेलमेट लगाए खंती से निकले और उनके हाथ में डंडा मार दिया। इसके बाद गाली देते हुए दोनों एक-एक बाइक में पीछे बैठ गए और भाग निकले।
ज्वैलर्स ने पहले 18 लाख और बाद में 12 लाख लूट की बात कही
ज्वेलर्स मुकेश शुक्ला ने लूट के बाद मौखिक रूप से पुलिस व मीडिया कर्मियों को लगभग 18 लाख रुपये के जेवर समेत डेढ़ लाख रुपए की नकदी लूट होने की सूचना दी थी। हालांकि, बाद में लिखित तहरीर में उन्होंने बताया कि बदमाशों ने जो जेवरात व नकदी लूटी है। उसकी लगभग कीमत 12 लाख है।
घटना के बाद ज्वैलर्स
ज्वाइंट कमिश्नर ने पहुंचकर की जांच
ज्वैलर्स के साथ लूट होने की सूचना मिलते कानपुर ज्वाइंट कमिश्नर हरिशचंद्र घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ज्वैलर्स से घटना की जानकारी जुटाई इसके साथ घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह को घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही पुलिस की पांच टीमें घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
एसीपी बोले- खुलासे के लिए लगी पांच टीमें
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सर्विलांस समेत क्राइम ब्रांच की टीम को खुलासे के लिए लगाया है। आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।