आईआईटी बीएचयू के रिसर्च स्कॉलर से 9.15 लाख की साइबर ठगी।
वाराणसी के साइबर क्राइम थाने में 9.15 लाख ठगी का एक मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा आईआईटी बीएचयू के रिसर्च स्कॉलर ने दर्ज कराया है। रिसर्च स्कॉलर पुष्पेंद्र सिंह के अनुसार शेयर मार्केट में निवेश कर ज्यादा मुनाफा पाने का लालच देकर यह ठगी की गई है।
.
वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़े फिर इंस्टॉल किया एप IIT-BHU के गुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर अपार्टमेंट में रहने वाले मथुरा के मूल निवासी रिसर्च स्कॉलर पुष्पेंद्र सिंह ने अपनी तहरीर में बताया -9 दिसंबर 2024 को वो एक्स-17 आदित्य बिरला फाइनेंशियल क्लब नामक वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़े थे। इस ग्रुप दो लोग एडमिन थे। पहली आइयाना जोसफ और दूसरा सेथुरथनम रवि। प्रसिद्ध स्टॉक मार्केट ट्रेडर रुचिर गुप्ता से ऑनलाइन ट्रेंडिंग क्लास लेने वाले पुष्पेंद्र को यह ग्रुप उन्हीं का लगा और वो जुड़ गए।
निवेश में फायदा देखकर किया निवेश पुष्पेंद्र ने बताया – ग्रुप में लगातार लोग अपने निवेश और फिर हुए फायदे का स्क्रीन शॉट डाल रहे थे। इसपर मेरा मन भी प्रॉफिट कमाने के लिए हुआ। इसपर मैंने एडमिन से बात की तो उस दिन मुझे पता चला कि यह ग्रुप रुचिर गुप्ता का नहीं है। ग्रुप एडमिन ने मुझसे आदित्य बिरला मनी एप डाउनलोड करवाया। इसके जरिए मेरा भी अकाउंट खोल दिया गया।
करंट अकाउंट में निवेश कर दिए 9.15 लाख, अब नहीं पैसे पुष्पेंद्र ने तहरीर में बताया- एप डाउनलोड करने के बाद निवेश शुरू किया। निवेश के लिए एक करंट अकाउंट भेजा जाता था। उसमें पैसे निवेश किए जाते थे। इस दौरान मुझे भी फायदा हुआ और दो बार 23 हजार रुपए एप के माध्यम से निकाल पाया। धीरे-धीरे करके मैंने उसमें 9.15 लाख रुपए निवेश किए पर पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं।