Breaking News

‘निष्पक्ष चुनाव की जिम्मेदारी नहीं ली तो करेंगे बहिष्कार’: अयोध्या में BSP प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए – Ayodhya News

 

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल अयोध्या के मिल्कीपुर पहुंचे। जहां विधानसभा मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव में चुनाव न लड़ने के मुद्दे पर कहा कि हमारी पार्टी की सुप्रीमो ने निर्णय ले लिया है जब तक निर्वाचन आयोग निष्पक्ष रूप से चुनाव करने की जिम्मेदा

.

उन्होंने कहा, अभी हाल ही में हुए उपचुनाव में ईवीएम के द्वारा धांधली की गई, शासन-प्रशासन के द्वारा भी खूब धांधली करवाई गई। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर नगर के कटेहरी में विधानसभा उप चुनाव के दौरान प्रशासन ने बीएलओ से उन लोगों की मतदान पर्ची बनवाई गई थी। जो लोग दूसरे प्रदेशों में रह रहे हैं। इसी से अंदाजा लगा लीजिए प्रशासन ने चुनाव में कितनी धांधली कराई होगी।

BSP यूपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल।

उन्होंने ने गृहमंत्री के बयान पर कहा गृह मंत्री स्वर्ग ले लें लेकिन हम एससी,ओबीसी, माइनॉरिटी और सर्व समाज के लोगों को सभी हक व अधिकार के रूप में स्वर्ग यहीं संविधान से मिल रहा है। उन्होंने नकहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा जी के बारे में जो भी शब्द सदन में बोला है वह काफी अपमानजनक है। बहुजन समाज पार्टी गृह मंत्री के इस बयान का पुरजोर विरोध करती है।

उन्होंने कहा, ‘ बाबा साहब को मानने वाले लोग देश-विदेश में भी हैं और मैं मांग करता हूं कि गृह मंत्री बाबा साहब के अनुयायियों से माफी मांगे। बाबा साहब की ही देन है कि हम लोगों को पढ़ने का अधिकार मिला, राजनीति करने का अधिकार मिला। हमको सम्मान से जीने का मौका मिला। बाबा साहेब का बनाया हुआ संविधान ही हम लोगों के लिए भगवान हैं।’

मिल्कीपुर प्रभारी रामगोपाल कोरी की अगुवाई में प्रदेश अध्यक्ष का जन्मोत्सव कार्यक्रम मुगीशपुर में आयोजित किया गया था उसी में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल शामिल होने आए थे। इस मौके पर बसपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार पासी विधानसभा अध्यक्ष मिल्कीपुर अमरनाथ शर्मा विधानसभा प्रभारी जीत बहादुर द्वारिका पाल योगेंद्र गौतम अकबर खान सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.