Breaking News

भारी मानवीय कानून: आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज किया क्योंकि पिता ने अपनी बेटी के लिए चेनपुलिंग किया

 

रेलवे के नियम अक्सर आम आदमी पर भारी पड़ते हैं। ट्रेनों में लगी चेन को आपात स्थिति में खींचना एक पिता को भारी पड़ गया। बेटी के ट्रेन में न चढ़ पाने पर पिता ने चेन खींची थी, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इसे आपात स्थिति नहीं माना और परिवार को ट्रेन से उतारकर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।

घटना 24 मई दोपहर को हाथरस सिटी स्टेशन की है। यहां कासगंज से मथुरा की ओर जाने वाली ट्रेन के प्लेटफॉर्म से छूटते ही चेन पुलिंग कर दी गई। मौके पर मौजूद आरपीएफ ने तत्काल चेन पुलिंग करने वाले जगतपाल सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी राजा का रामपुर जिला एटा को पकड़ लिया।

जगतपाल ने आरपीएफ को बताया कि वह मथुरा जिले के सोनई कस्बे में पढ़ाते हैं और बेटे व बेटी के साथ सोनई जा रहे थे। ट्रेन में भीड़ होने की वजह से वह अपने बेटे के साथ ट्रेन में चढ़ गए, लेकिन बेटी को पता नहीं चला कि वह किस कोच में चढ़ गए। ट्रेन ने चलते ही गति पकड़ ली। बेटी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश न करे, इसलिए उन्होंने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया, लेकिन उन्हें ये नहीं मालूम था कि बेटी की जान बचाना उनके लिए आपात स्थिति है, रेलवे के लिए नहीं।

Check Also

लखनऊ में RBI को 24 नकली नोट मिले: 50, 100 और 2000 के नोट बरामद, मामले की जांच पुलिस को सौंपी गई।

लखनऊ में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की शाखा में नकली नोट मिलने का मामला सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *