एल्विश यादव की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। एल्विश ने नोएडा में रेव पार्टी में ड्रग्स और सांप के जहर से जुड़े मामले में याचिका दाखिल की है। याचिका में अपने खिलाफ दाखिल चार्जशीट और समन को रद्द करने कि मांग की गई है।
3 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर 49 में यू-ट्यूबर एल्विश यादव समेत कई लोगों पर FIR दर्ज हुई थी। जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की सिंगल बेंच मामले की सुनवाई करेगी । पीएफए आर्गेनाईजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
सभी पर रेव पार्टी में ड्रग्स, स्नेक वेनम के प्रयोग व जिंदा सांपों के साथ वीडियो बनाने का आरोप लगा था। एल्विश ने विवेचना के बाद कोर्ट में दायर चार्जशीट को रद्द करने की मांग की है।