Breaking News

Hathras News: हाथरस में डेंगू बुखार से हालत बिगड़ी, मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हुई

 

डेंगू बुखार के मामले

विस्तार

हाथरस में डेंगू और वायरल बुखार का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में एक बच्ची व एक युवक के डेंगू पीड़ित होने की पुष्टि हुई। इस खबर पर सीएचसी मुरसान की टीम संबंधित गांवों में पहुंच गई और शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। मलेरिया विभाग की टीम ने मच्छररोधी का छिड़काव कराया गया।

वहीं, सीएमओ ने कई गांवों में पहुंचकर निरीक्षण किया। मुरसान क्षेत्र के गांव नगला नंदराम निवासी 12 वर्षीय बच्ची की बीते कुछ दिन से बुखार आ रहा था। इस पर परिजनों ने बच्ची को डॉक्टर को दिखाया। जांच में बच्ची के डेंगू पीड़ित होने की पुष्टि हुई। दूसरा मामला, क्षेत्र के गांव मोतीराय का है। आगरा निवासी 25 वर्षीय युवक यहां अपनी रिश्तेदारी में आया था। युवक की कई दिनों से तबीयत खराब थी।

दवा लेने के बाद भी युवक की तबीयत में सुधार नहीं हुआ। जांच में युवक के डेंगू पीड़ित होने की पुष्टि हुई। इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान की टीम दोनों गांवों में पहुंचीं और मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। डेंगू और मलेरिया की जांच के लिए संदिग्ध मरीजों के खून के सैंपल लिए गए और उन्हें दवा दी गई। मलेरिया विभाग ने गांव में मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया।

बागला अस्पताल में मरीजों की भीड़, घंटों बाद आया नंबर

 

बागला संयुक्त जिला अस्पताल में वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया के मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को ओपीडी में 1500 मरीज पहुंचे, जिसमें 400 मरीज बुखार के थे। ओपीडी में पर्चा काउंटर से लेकर चिकित्सकों के कक्ष के बाहर और पैथोलॉजी लैब के बाहर मरीजों की कतारें लगी रहीं। कई घंटे लाइन में लगने के बाद मरीजों का नंबर आया। इससे उनको परेशानी उठानी पड़ी।

 

 

शुक्रवार को दो मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई। जिले में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। – डॉ. मनजीत सिंह सीएमओ

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.