Breaking News

हाथरस समाचार :उधार के पैसे मांगने पर मारपीट, अमानत में खयानत रिपोर्ट हुई दर्ज।

 

हाथरस में सादाबाद क्षेत्र के गांव गढ़ी रतना जटोई निवासी मोहन सिंह पुत्र नाहर सिंह ने सादाबाद कोतवाली में गांव की स्नेहलता, किशनपाल, विकास और यशवंत के खिलाफ अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि रुपये मांगने पर आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट भी की।

मोहन ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में स्नेहलता ने मुझसे 50 हजार रुपये बेटे की शादी के लिए मांगे। स्नेहलता ने रुपये किश्त में देने का वायदा किया था। वादे के मुताबिक उसने रुपये वापस नहीं किए। रुपये मांगने पर बार-बार समय देकर टरकाती रही। 10 जनवरी को जब मैंने रुपये नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही तो स्नेहलता ने कहा कि वह पूरा हिसाब आज ही अदा कर देगी।

उसके बाद वह अपने पति किशनपाल पुत्र सालिगराम एवं अपने पुत्र विकास, यशवंत पुत्र किशनपाल के साथ आई और सभी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मुझे, मेरी पत्नी व मां के साथ मारपीट व बदतमीजी की। साथ ही शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *