Breaking News

Hathras Incident : सांसद चंद्रशेखर आजाद आज हाथरस और अलीगढ़ में पीड़ितों से मिलेंगे।

 

वर्ग विशेष में गहरी पैठ रखने वाले भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के सत्संग में हुए हादसे के बाद सियासी दस्तक जारी है। हालांकि, मामले में बसपा अध्यक्ष मायावती ने बाबा के विरोध में बयान दिया है। बयान के बाद आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद का आना तय हो गया है। वह 8 जुलाई को आएंगे।

 

आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन कुमार आजाद की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, चंद्रशेखर आजाद दिल्ली से चलकर सुबह दस बजे अलीगढ़ पहुंचेंगे। सबसे पहले वे मामू-भांजा इलाके की घटना में मृत औरंगजेब के घर घास की मंडी जाएंगे। यहां परिवार से मिलने के बाद पिलखना पहुंचेंगे। वहां हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। इसके बाद वे हाथरस पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे।

आयोजनों में व्यवस्थाओं को लेकर दिया था बयान

 

चंद्रशेखर आजाद का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम में मंच से भाषण दे रहे हैं। जिसमें वे कह रहे हैं कि अगर अब आयोजनों में व्यवस्थाएं, पुलिस प्रबंध कम हुईं तो दिल्ली में लड़ाई लड़ी जाएगी।

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *