Breaking News

ज्ञानवापी केस: शिवलिंग जैसी आकृति की पूजा और उस आकृति के दर्शन को लेकर आज आ सकता है फैसला. यह मुकदमा कौन लाया?

 

Gyanvapi Case: Order may come today on the matter of darshan-worship of Shivalinga like figure

ज्ञानवापी

विस्तार

ज्ञानवापी परिसर स्थित शिवलिंग जैसी आकृति को आदि विश्वेश्वर बताकर दर्शन-पूजन के लिए दाखिल अर्जेंट वाद को स्थानांतरित किए जाने के आवेदन पर मंगलवार को आदेश आ सकता है। जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में बीते 13 अक्तूबर को सुनवाई पूरी हुई थी।

 

यह वाद शैलेंद्र योगीराज की तरफ से अधिवक्ता एसके दूबे और भूपेन्द्र सिंह ने दाखिल किया है। मांग है कि अधिवक्ता आयुक्त के सर्वे के दौरान मिले आदि विश्वेश्वर की पूजा-अर्चना राग भोग का अधिकार तुरंत दिया जाए। मामले की सुनवाई मंगलवार को होनी है।

 

ज्ञानवापी के पक्षकार सुभाष नंदन सड़क हादसे में घायल

 

ज्ञानवापी में मां शृंगार गौरी मूल वाद में चार महिला वादिनियों की ओर से अदालत में पक्ष रख रहे अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। शनिवार की रात बाइक से रोहनिया से सामनेघाट स्थित आवास पर लौटते समय हादसा हुआ। उनका इलाज बीएचयू के ट्राॅमा सेंटर में किया गया।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *