संभल में जीएसटी चोरी के मामले में स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो (एसआईबी) की टीम ने कई फर्मों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के मोहल्ला बेगम सराय में की गई।
इससे एक दिन पहले पुलिस-प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की थी। उन्होंने उत्तराखंड जा रहे ईंटों से भरे 6 ओवरलोड ट्रक और 3 ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ा था। प्रारंभिक जांच में जीएसटी चोरी का मामला सामने आया था।
जांच में पता चला कि फर्जी बिल बनाकर ईंटों की उत्तराखंड में सप्लाई की जा रही थी। इस धंधे में प्रतिदिन लाखों रुपये की जीएसटी चोरी हो रही थी। प्रशासन ने सभी वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।