मुरादाबाद में राज्य कर की चोरी रोकने के लिए जीएसटी टीमें लगातार छापामारी कर रही हैं। दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर एक फर्म को सील कर दिया गया है। कई अन्य फर्मों पर भी छापामारी की गई है।
मुरादाबाद में मेटल फर्मों पर जीएसटी टीम ने छापेमारी कार्रवाई की है। इस दौरान फर्म स्वामी के खरीद और क्रय के अभिलेख न दिखाने पर फर्म को सील किया गया है। वहीं टैक्स जमा न करने पर दूसरी फर्म के अभिलेखों की जांच की गई। जिसमें फर्म स्वामी ने जिन फर्मों से लेनदेन दिखाया था वह पूर्व से बंद हो चुकी हैं। उनके पंजीकरण भी निरस्त किए जा चुके हैं।
जीएसटी विभाग की टीम थाना नागफनी के मोहल्ला डॉ.एस कुमार चौराहा डोलर इंपैक्स फर्म पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान फर्म स्वामी जीएसटी टीम को मौके पर कोई अभिलेख नहीं दिखा पाया। जिसके के कारण फर्म को सील कर दिया गया है।
निदेशक राजस्व लुधियाना यूनिट के वारिष्ठ अधिकार अमित कुमार गौतम की ओर से यह कार्रवाई की गई है। मोहल्ला डहरिया में स्थित मेरिकल ट्रेडर्स फर्म पर भी छापामार कार्रवाई की गई। फर्म के अभिलेखों की जांच कर रही जीएसटी विभाग की टीम ने बताया कि मामला कर राज्य कर चोरी का है। ऑनलाइन जीएसटी जमा करने में त्रुटियां पाए जाने पर फर्म स्वामी का रिकॉर्ड चेक किया गया था।
टीम ने जांच के लिए एक फर्म के अभिलेखों को कब्जे में लिया है।