Breaking News

उत्तम खबर: अब इस स्टेशन से मां वैष्णो देवी कटरा की सीधी ट्रेन मिलेगी, इसलिए टाइम टेबल को देखें।

 

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद और आसपास जिलों से माता वैष्णो देवी दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा जम्मू मेल को सूबेदार गंज तक बढ़ाने का निर्णय लिया। यह ट्रेन टूंडला स्टेशन पर भी रुकेगी। यहां से सीधे कटरा की सुविधा मिलने पर श्रद्धालुओं को खासा लाभ मिलेगा। अब श्रद्धालुओं को दिल्ली से ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं पडे़गी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशीकांत त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा तक चलने वाली ट्रेन संख्या 20433/20434 को सूबेदारगंज तक चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 5 सितंबर से शुरू होगी। रेलवे ने समय सारिणी भी जारी कर दी है। ट्रेन संख्या 20433 सूबेदारगंज स्टेशन से हर दिन चलेगी और लगभग 22 घंटे में मां वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी।

Check Also

बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन: IG-SP ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, 1800 पुलिसकर्मी तैनात

बलरामपुर में देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन। आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.