Breaking News

गायकवाड़ को बुलाया गया। हसन मुश्रीफ के विशेष एजेंट चंद्रकांत गायकवाड़ को ईडी ने चीनी मिल भ्रष्टाचार मामले में कल पेश होने के लिए तलब किया है।

 

हसन

नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र से आ रही बड़ी खबर के मुताबिक एक ओर जहां मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोल्हापुर चीनी में बड़ी हेराफेरी और अनियमितता के मामले में एनसीपी नेता और विधायक हसन मुश्रीफ को हसन मुश्रीफ से जोड़ा है. चक्की। पुणे के कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई. ईडी ने हडपसर्ला, गणेश पेठ, प्रभात रोड और सिंहगढ़ रोड समेत नौ ठिकानों पर छापेमारी कर सर्च ऑपरेशन चलाया था.

गायकवाड़ को पेश होने के लिए तलब किया

इस मामले में चंद्रकांत गायकवाड़ के दफ्तर और आवास पर छापेमारी की गई थी. ईडी ने यहां से दस्तावेज बरामद किए हैं और उनकी जांच भी जारी है। वहीं आज मिली अपडेट के मुताबिक अब ईडी ने चीनी मिल भ्रष्टाचार मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ के खास सहयोगी चंद्रकांत मधुकर गायकवाड़ को अगले बुधवार को पूछताछ के लिए समन भेजा है.

क्या बात है

बता दें कि, ईडी ने फैक्ट्री में बिना पर्याप्त कारोबार वाली दो कंपनियों से संदिग्ध लेन-देन का बड़ा दावा किया था। वहीं, ईडी ने हाल ही में कोल्हापुर पुलिस द्वारा दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मुश्रीफ से पूछताछ की थी।

गायकवाड़ पर आरोप लगने पर मुश्रीफ और उनके बेटों को गिरफ्तार किया जा सकता है

आपको बता दें कि पिछले महीने ही गायकवाड़ के दफ्तर पर छापा मारा गया था और कुछ अहम दस्तावेज बरामद हुए थे. फिर इस मामले को लेकर इस कारोबारी से पूछताछ की गई। दरअसल ईडी सरसेनापति संताजी घोरपड़े चीनी मिल में कथित अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। वहीं इस मामले में चीनी मिल से जुड़े हसन मुश्रीफ के तीन बेटों पर अब इस मामले में मुश्रीफ और उनके बेटों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है.

 

Check Also

पीएम मोदी संग सफेद फॉर्च्यूनर में पुतिन — यह कौन-सी कार थी और इसकी कीमत कितनी बताई जा रही है?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा इस बार कई वजहों से चर्चा का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *