Breaking News

यूपी में जी20 समिट | जी-20 शिखर सम्मेलन के ताकतवर देश वाराणसी में जुटेंगे, जहां योगी सरकार भव्य स्वागत की तैयारी कर रही है.

 

फ़ाइल चित्र

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय बैठकों के लिए पूरी तरह तैयार है. यहां होने वाले जी-20 समिट के लिए शहर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दुनिया के 20 शक्तिशाली देशों के प्रतिनिधियों को काशी में आतिथ्य सत्कार का अनूठा अवसर मिलेगा। इसके लिए वाराणसी प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम तेजी से चल रहा है.

जी-20 की 6 बैठकें वाराणसी में प्रस्तावित हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन की सभी बैठकें अप्रैल, जून और अगस्त में होने वाली हैं। यह पहला मौका होगा जब दुनिया के 20 ताकतवर देशों के समूह जी-20 के प्रतिनिधि काशी में जुटेंगे। विश्व की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी मंथन करेंगे। वाराणसी में इसकी बैठक अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए शहर के विभिन्न मार्गों का सौंदर्यीकरण करते हुए उन्हें जी-20 के लोगो से सजाया जा रहा है। साथ ही सड़क के किनारे दीवारों पर जी-20 देशों के झंडों और उनकी संस्कृतियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं के चित्र भी उकेरे जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

वाराणसी में जी-20 की बैठकों की तिथि

  • कृषि कार्यदल की बैठक 17-19 अप्रैल को होनी है
  • यूथ 20 समिट एंगेजमेंट ग्रुप लेवल मीटिंग 13-15 जून
  • विकास कार्य समूह की बैठक अगस्त 16-17
  • विकास कार्य समूह की बैठक मंत्रिस्तरीय स्तर 18 अगस्त
  • संयुक्त स्तर और विदेश, मंत्रिस्तरीय स्तर 19 अगस्त
  • सतत वित्त कार्य समूह की बैठक 28-29 अगस्त

 

Check Also

लखनऊ में RBI को 24 नकली नोट मिले: 50, 100 और 2000 के नोट बरामद, मामले की जांच पुलिस को सौंपी गई।

लखनऊ में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की शाखा में नकली नोट मिलने का मामला सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *