गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के न्यू यूजी हॉस्टल में फूड पॉइजनिंग की घटना सामने आई है। इसके चलते MBBS 2021 बैच की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा 22 जुलाई से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब 31 जुलाई से आयोजित की जाएगी।
मशरूम की सब्जी खाने के बाद बिगड़ी तबीयत पिछले शुक्रवार को हॉस्टल की मेस में मशरूम की सब्जी परोसी गई थी। इसके बाद कई छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी। शुरू में 15 छात्रों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई, लेकिन अगले दो दिनों में यह संख्या 40 तक पहुंच गई।
मेस बंद, छात्र घर रवाना स्थिति बिगड़ते देख कॉलेज प्रशासन ने मेस को बंद कर दिया है। कई बीमार छात्रों को उनके पेरेंट्स घर ले गए, जिससे वे बेहतर इलाज कर सकें।
छात्रों का आरोप- शुरुआत में नहीं मिली मेडिकल मदद छात्रों का आरोप है कि शुरुआती तीन दिन तक उन्हें कोई मेडिकल सुविधा नहीं मिली। इस दौरान वे ओआरएस और साधारण दवाओं के सहारे खुद ही इलाज करते रहे।
दो छात्र हुए भर्ती इस मामले को बढ़ता देख एक छात्र ने सीधे कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल को फोन किया। इसके बाद वे तुरंत हॉस्टल पहुंचे और मेडिकल टीम को इलाज शुरू करने का निर्देश दिया। गंभीर हालत में दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जिन्हें सोमवार को छुट्टी दे दी गई।
अब 31 जुलाई से होगी परीक्षा छात्रों की तबीयत को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 2021 बैच की प्रथम प्री-प्रोफेशनल टर्मिनल परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब यह परीक्षा 31 जुलाई से शुरू होगी।