Breaking News

बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल से वसूली के लिए फ्लैटों की होगी नीलामी: निखिल होम्स के डायरेक्टर शैलेंद्र अग्रवाल पर 33 करोड़ की बकायेदारी, 11 दिसंबर को हुए गिरफ्तार और भेजे गए जेल – आगरा समाचार।

 

करोड़ों के बकायेदार निखिल होम्स एसोसिएट के डायरेक्टर शैलेंद्र अग्रवाल की संपत्ति कुर्क होगी। फ्लैटों की नीलामी से उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) की वसूली होगी। सदर तहसील के राजस्व विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। लंबे समय से फरार चल

.

इसी की रिवकरी के लिए रेरा ने डीएम आगरा के माध्यम से आरसी जारी की थी। बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल से वसूली के लिए उनकी अचल संपत्ति निखिल पार्क रॉयल खसरा नंबर 209-210 चमरौली ताजनगरी फेस द्वितीय को कुर्क कर 23 अक्टूबर को नीलामी होनी थी। लेकिन बोली लगाने कोई नहीं आया। तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह का कहना है कि बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल की कुर्कशुदा संपत्ति पर आपत्तियां आने के कारण नीलामी की कार्रवाई नहीं की जा सकी है। बकायेदार की अचल संपत्ति के संबंध में आईं आपत्तियों का निस्तारण होगा। इसके बाद नीलामी तारीख तय की जाएगी। मै. िनखिल होम एसोसिएट और मां मंशा देवी सहकारी आवास समिति रेरा की करोड़ों की बकायेदार हैं। प्रशासन ने जुलाई 2023 में दोनों की संपत्तियां कुर्क कर ली थीं। निखिल पार्क रॉयल अपार्टमेंट चमरौली में चार ब्लॉक में लगभग 200 फ्लैट कुर्क किए थे। इस अपार्टमेंट के 48 फ्लैटों की नीलामी के लिए दो बार तारीख लगाई गई लेकिन खरीदार न पहुंचने की वजह से नीलामी की कार्रवाई नहीं हो सकी।

Check Also

गोरखपुर AIIMS के न्यूरो सर्जन ने दिया इस्तीफे का नोटिस: ऑपरेशन न कर पाने से थे आहत, डेढ़ साल में कर सके सिर्फ 90 ऑपरेशन – गोरखपुर न्यूज़।

  गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के भरोसे रहने वाले लोगों को तगड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.