जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया क्षेत्र का दौरा।
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे रामदत्त मिश्र मजरे बैसड़ा की दलित बस्ती में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में 18 घर जलकर राख हो गए। घरों के साथ गृहस्थी का सारा सामान भी जल गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत दी। प्रत्येक परिवार को दो महीने का राशन दिया गया। इसमें आटा, चावल, दाल और मसाले जैसी जरूरी खाद्य सामग्री शामिल थी।
राशन के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी दी गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने पीड़ितों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। उन्होंने जिलाधिकारी निशा अनंत से फोन पर बात की। जिलाधिकारी ने पात्र परिवारों को जल्द आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ पांडे, जयप्रकाश तिवारी और रोहित पांडे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पीड़ित परिवारों को दिया हरसंभव मदद का आश्वासन।
राहत सामग्री पाने वाले पीड़ित परिवारों में अर्जुन, ओम प्रकाश, देवराज, राहुल, कुंवर बहादुर, कुंवर चंद्र, लवकुश, राम लखन, त्रिवेणी, राजेंद्र, शत्रुघ्न, रामपाल, राम टहल, रामशेर, शमशेर, राजेश, विजय पाल और राम अवतार शामिल थे।