प्रतापगढ़ में रबी की बोआई के लिए किसानों को डीएपी खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। मांग के अनुसार आपूर्ति न होने के कारण वितरण केंद्रों पर किसानों के बीच भगदड़ मची हुई है। प्रशासन के प्रयासों के बावजूद स्थिति नियंत्रण में नहीं आ पा रही है।
सड़वा चंद्रिक क्षेत्र की साधन सहकारी समिति पर डीएपी खाद वितरण की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में किसान जमा हो गए। कुछ देर वितरण के बाद कुछ किसानों ने लाइन तोड़कर पहले खाद लेने की जिद की, जिसके बाद वहां तैनात सचिव ने वितरण रोक दिया। अगले दिन दोबारा लाइन लगाकर वितरण शुरू किया गया, लेकिन किसानों में अपनी बारी को लेकर अफरातफरी बनी रही।
समिति के सचिव राम मुरारी दुबे ने बताया कि 500 बोरी डीएपी खाद आई थी, जिसे किसानों में वितरित कर दिया गया। इसके बावजूद कई किसान बिना खाद लिए ही लौट गए। इसी तरह, प्राथमिक ग्रामीण साधन सहकारी समिति सुखपाल नगर में भी सुबह सैकड़ों किसान डीएपी के लिए इकट्ठा हुए। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया और फिर लाइन लगवाकर डीएपी का वितरण किया गया।
Aaina Express
