Breaking News

त्योहारों के दौरान सफाई और सुरक्षा पर जोर: मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जारी किए निर्देश – Lucknow News

 

कुंभ और त्योहारों को लेकर बैठक लेते मुख्य सचिव मनोज सिंह।

त्योहारों के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसको लेकर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग कर आदेश जारी किया है। इसमें डीएम के साथ – साथ पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहें।

.

इस दौरान 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा व 14 जनवरी को मकर संक्रांति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

मुख्य सचिव मनोज सिंह ने कहा कि महाकुंभ को ध्यान रखते हुए अगले 45 दिन प्रदेश के लिए अत्यंत संवेदनशील है।ऐसे में प्रयागराज के निकट सभी जिलों में अलर्ट रहने के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। यह कंट्रोल रूम 24X7 काम करेंगे।

प्रयागराज तक पहुंचने वाले सभी मार्ग पर लगातार पुलिस की ड्यूटी रहेगी। उन्होंने कहा कि यातायात व भीड़ नियंत्रण, सुव्यवस्थित पार्किंग, पीए सिस्टम आदि की समुचित व्यवस्थाएं करनी होगी।

घाटों की बैरिकेडिंग की जाए

उन्होंने कहा कि घाटों की बैरिकेडिंग की जाए और खतरनाक स्थानों पर मार्किंग भी कराई जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये मेडिकल टीम तैनात की जाए और निकट के अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा जाए।

घाटों पर जल पुलिस अथवा गोताखोरों को तैनात किया जाए। ग्राम स्तर पर भी जहां लोग स्नान आदि करते हैं, वहां पर पंचायत के माध्यम से साफ-सफाई व गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।

इसी प्रकार 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा व 26 फरवरी को शिवरात्रि के अवसर पर भी सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाए।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ हजरत अली का जन्मदिन भी है। त्योहार आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसे ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रयागराज पहुंच मार्गों पर वाहनों का आवागमन निर्बाध रूप से हो। अप्रिय स्थिति में पुलिस का त्वरित रिस्पांस होना चाहिए।

Check Also

फायर अलार्म और अग्निशमन उपकरणों का डेमो: बच्चों ने सीखी आग से बचाव की तकनीकें, निबंध प्रतियोगिता में भी लिया हिस्सा – उन्नाव समाचार

  बच्चों ने आग से बचाव के तरीके सीखे। उन्नाव में अग्निशमन सेवा सप्ताह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.