अयोध्या में शहर से लेकर गांव तक बिजली संकट, लोग परेशान।
रामनगरी अयोध्या में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। शनिवार रात से रविवार रात तक कई क्षेत्रों में बिजली गायब रही। रायबरेली रोड पर 33 केवी की अंडरग्राउंड लाइन कटने के कारण कौशलपुरी फीडर की सप्लाई बंद हो गई। इससे कौशलपुरी, घोसियाना, पहाड़गंज, शिवनगर और वाल्मीकि नगर सहित कई इलाकों में अंधेरा छा गया।
बिजली रात 11:45 बजे गई और रविवार शाम 4:15 बजे लौटी। इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी और उमस में तड़पना पड़ा। इन्वर्टर बंद हो गए, पानी खत्म हो गया और हैंडपंपों से पानी भरकर लोग दिन काटते रहे। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान रहे। सुबह तक घरों की टंकियों का पानी भी सूख गया। मोहल्ले के लोग पूरी रात जागते रहे।
स्थानीय पार्षद सलीम घोसी ने बताया कि विद्युत विभाग के जेई को कई बार फोन किया गया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। मोहित पटेल और डॉ. टीएन पांडेय ने बताया कि लाइन कटने की जानकारी रायबरेली चौराहे के पास मंदिर के पास से आई, जहां सर्विस लेन के किनारे से 33 हजार वोल्ट की लाइन गुजरती है। शनिवार रात से गुल हुई बिजली रविवार को थोड़ी देर के लिए दोपहर में आई भी लेकिन तुरंत चली गई।
इसी तरह चौक विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में भी रविवार को दिनभर बिजली की आंखमिचौली चलती रही। मलिकपुर में लाइटिंग अरेस्टर खराब होने से आपूर्ति बाधित रही। जेई नरेश जायसवाल ने बताया कि शाम करीब 5 बजे के बाद सप्लाई बहाल हो सकी।
मोहर्रम के कारण मुस्लिम बाहुल्य इलाकों – इमामबाड़ा, राठहवेली, ख्वासपुरा, खुर्दमहल, दिल्ली दरवाजा, नौगढ़ा आदि में दिनभर मजलिसें और जुलूस होते रहे, लेकिन बिजली न होने से आयोजन प्रभावित हुए। ताजियादारों में नाराजगी देखी गई। पार्षद मो. राशिद सलीम घोसी ने बताया कि कौशलपुरी फीडर की सप्लाई रातभर बंद रही और उन्होंने पूरी रात विभाग से संपर्क का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
बीकापुर के काजी सराय में भी ट्रांसफार्मर जलने के कारण करीब 5000 लोग अंधेरे में हैं। डॉ. शकील, मोहम्मद शोएब और प्रधान विजय गौड़ ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना विभाग को दी गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। मोहर्रम के आयोजन और बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है।