उत्तर भारत में घने कोहरे और खराब मौसम का असर रेल संचालन पर साफ नजर आ रहा है। लखनऊ समेत कई प्रमुख रूटों पर ट्रेनों की रफ्तार बेहद धीमी रही, जिसके चलते कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचीं। यात्रियों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ा और कई जगह अव्यवस्था की स्थिति भी देखने को मिली।
इन रूटों पर असर ज्यादा
दिल्ली–लखनऊ, कोलकाता–लखनऊ, पटना–लखनऊ के अलावा उत्तर–दक्षिण और पूर्व–पश्चिम अंतरराज्यीय मार्गों पर कोहरे का प्रभाव सबसे अधिक रहा। कम दृश्यता के चलते ट्रेनों को एहतियातन धीमी गति से चलाने के निर्देश दिए गए, जिससे समय पर संचालन संभव नहीं हो सका।
देरी से चल रही प्रमुख ट्रेनें
12232 चंडीगढ़–लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस — लगभग 6 घंटे लेट
13151 कोलकाता–जम्मू तवी एक्सप्रेस — करीब 11 घंटे देरी
12356 अर्चना एक्सप्रेस — लगभग 14 घंटे लेट
13308 गंगा–सतलुज एक्सप्रेस — 13 घंटे देरी
14047 सीतामढ़ी–दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस — करीब 12 घंटे लेट
15107 बनारस–लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस — 13 घंटे की देरी
19410 थावे–साबरमती एक्सप्रेस — लगभग 11 घंटे लेट
19306 कामाख्या–डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस — करीब 12 घंटे देरी
22549 वंदे भारत एक्सप्रेस — लगभग डेढ़ घंटे लेट
कम दृश्यता बनी बड़ी वजह
मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई। सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की गति सीमित रखी, जिसका सीधा असर समय-सारिणी पर पड़ा।
लंबी दूरी की ट्रेनें ज्यादा प्रभावित
विशेष रूप से लंबी दूरी की ट्रेनें सबसे ज्यादा देरी का शिकार हुईं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर ले लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
Aaina Express
