Breaking News

खराब मौसम के कारण गोरखपुर की 4 उड़ानें रद्द: कई विमानों में देरी, यात्रियों को उठानी पड़ी असुविधा – गोरखपुर न्यूज़।

 

गोरखपुर में खराब मौसम का असर हवाई सेवा पर भी नजर आया। रविवार को धुंध एवं खराब दृश्यता के चलते 4 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। कई विमान देरी से पहुंचे। जिसके कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार की सुबह से ही काफी कोहरा था। कोहरे

.

ये उड़ानें हुईं रद्द रविवार को खराब दृश्यता के कारण गोरखपुर से दिल्ली की तीन प्रमुख उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। स्पाइसजेट और एलांयस एयर के विमान गोरखपुर नहीं पहुंचे। इसी तरह बंगलुरू से आने वाला अकासा एयरलाइंस का विमान भी दिल्ली नहीं पहुंचा। यह विमान यात्रियों को लेकर वापस बंगलुरू लौट गया। स्पाइसजेट की मुंबई जाने वाली फ्लाइट भी निरस्त कर दी गई। देर से पहुंचे ये विमान रविवार को सुबह 10:30 बजे दिल्ली से गोरखपुर पहुंचने वाला इंडिगो का विमान 30 मिनट की देरी से पहुंचा। दोपहर बाद 3:45 बजे यहां आने वाला विमान 45 मिनट देरी से यहां पहुंचा। इसी तरह शाम 4:45 बजे कोलकाता से गोरखपुर आने वाला विमान 50 मिनट की देरी से पहुंचा। उड़ाने निरस्त होने एवं संचालन में देरी के कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट पर उनकी भीड़ लगी रही। ये उड़ानें रहीं प्रभावित स्पाइसजेट (दिल्ली और मुंबई), एलायंस एयर (दिल्ली), अकासा एयर (दिल्ली) के विमान खराब मौसम के कारण निरस्त कर दिया गया। इसी तरह दिल्ली से सुबह 10:30 बजे गोरखपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 30 मिनट की देरी से रवाना हुई। दोपहर बाद 3:45 बजे आने पाली फ्लाइट 45 मिनट की देरी से पहुंची। 4:45 बजे कोलकाता से पहुंचने वाली फ्लाइट 50 मिनट की देरी से यहां पहुंची। एयरपोर्ट प्रबंधन की बात गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक आरके पराशर ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें। मौसम में सुधार होने के साथ ही हवाई सेवाएं सामान्य हो जाएंगी।

Check Also

फायर अलार्म और अग्निशमन उपकरणों का डेमो: बच्चों ने सीखी आग से बचाव की तकनीकें, निबंध प्रतियोगिता में भी लिया हिस्सा – उन्नाव समाचार

  बच्चों ने आग से बचाव के तरीके सीखे। उन्नाव में अग्निशमन सेवा सप्ताह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.