Breaking News

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर डीएम की सख्ती: लोहिया अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों की होगी नियमित जांच, 7 टीमें की गईं गठित – फर्रुखाबाद समाचार।

 

फर्रुखाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को सुधारने के लिए जिलाधिकारी ने कड़े कदम उठाए हैं। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सात टीमों का गठन किया है। प्रत्येक टीम में एक प्रशासनिक अधिकारी और एक डॉक्टर शामिल हैं।

 

जिले के लोहिया अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कई समस्याएं सामने आई हैं। डॉक्टरों और कर्मचारियों की मनमानी ड्यूटी, बाहर से दवाएं लिखने और आरोग्य मेलों से अनुपस्थिति जैसी शिकायतें मिल रही हैं। इसके अलावा ट्रांसफर-पोस्टिंग और सामग्री खरीद में अनियमितताएं भी पाई गई हैं।

डीएम ने अस्पतालों के निरीक्षण के लिए विस्तृत कार्यक्रम बनाया है। लोहिया महिला और पुरुष अस्पताल का निरीक्षण सोमवार और बुधवार को सीडीओ और सीएमओ करेंगे। मंगलवार को एडीएम न्यायिक और एसीएमओ डॉ. दलवीर सिंह जांच करेंगे। गुरुवार को एडीएम और एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम की ड्यूटी लगाई गई है। शुक्रवार और शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट और एसीएमओ डॉ. सर्वेश यादव निरीक्षण करेंगे।

टीमों को 42 बिंदुओं पर निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करनी होगी। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सीएचसी पीएचसी का भी होगा निरीक्षण जिलाधिकारी ने एडीएम व एसीएमओ डॉ.दलवीर सिंह को सीएचसी बरौन, शमसाबाद, पीएचसी फैजबाग, रोशनाबाद, चिलसरा, पसियापुर व कुआंखेड़ा का निरीक्षण करेंगे। एडीएम व एसीएमओ डॉ.रंजन गौतम को सीएचसी कायमगंज, कंपिल, पीएचसी जरारी, ताजपुर, न्यामतपुर व जहानगंज की जिम्मेदारी सौंपी है।

नगर मजिस्ट्रेट व एसीएमओ डॉ.सर्वेश यादव सिविल अस्पताल लिंजीगंज, सीएचसी फतेहगढ़, नगरीय पीएचसी रकाबगंज, नौलक्खा, साहबगंज, भोलेपुर के अलावा पीएचसी रमन्ना गुलजार बाग, पिपरगांव व सिरोली का निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे।

 

Check Also

गैर-आवासीय क्षेत्र में बने मकान से 50 परिवार संकट में: जौनपुर की साईं विहार कॉलोनी के लोगों ने डीएम से की गुहार, क्षेत्र को आवासीय घोषित करने की मांग – Jaunpur News

  जौनपुर के जगन्नाथ पट्टी जगदीशपुर स्थित साईं विहार कॉलोनी के निवासियों ने भू उपयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *