गोंडा में चकमार्ग से हटवाया गया अवैध कब्जा।
गोंडा में सरकारी जमीनों को अवैध कब्जा मुक्त करने का अभियान जारी है। भटपी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने तहसील दिवस में चकरोड पर अवैध कब्जे की शिकायत की। जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजस्व और पुलिस विभाग की टीम मौके पर भेजी। राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने चकरोड की पैमाइश कराई। जांच में पाया गया कि कुछ लोगों ने सार्वजनिक चकरोड पर अवैध कब्जा कर रखा था।
अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रैक्टर से गन्ने की फसल को जुतवाकर अतिक्रमण हटाया गया। पुलिस बल की उपस्थिति में कार्रवाई शांतिपूर्ण रही। चकरोड को सामान्य स्थिति में लाया गया, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर कोई अवैध कब्जा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ट्रैक्टर से जोतकर हटाया गया कब्जा।
अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसा करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। ग्रामीणों ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशासन का आभार जताया। इस कार्रवाई से प्रशासन की जन समस्याओं के प्रति गंभीरता साबित हुई है। गोंडा डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेकर के उसका समाधान भी किया जा रहा है किसी भी सार्वजनिक रास्ते पर अगर कोई अवैध कब्जा है तो उसे खाली कराया जा रहा है।