शंखधार ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई न होने पर वह मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर शिकायत करेंगे
बरेली के आंवला तहसील स्थित भमोरा सीएचसी में जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अवैध वसूली का मामला सामने आया है। रमपुरा बुजुर्ग के निवासी सुमेश शंखधार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, सीएचसी में तैनात संविदा कर्मचारी ने उनसे जन्म प्रमाणपत्र के लिए 500 रुपए की मांग की। जब उन्होंने बताया कि यह प्रमाणपत्र निःशुल्क बनता है, तो कर्मचारी ने एफिडेविट का हवाला दिया। शंखधार का आरोप है कि वहां पहले से लाइन में खड़े अन्य लोगों से भी 500-500 रुपए लिए गए।
पीड़ित ने चिकित्सा अधीक्षक से शिकायत की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। शंखधार ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई न होने पर वह मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर शिकायत करेंगे।
इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विवेक का कहना है कि उन्हें फोन पर शिकायत मिली थी। वह मीटिंग में थे और मामले की अधिक जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यह किसी का षड्यंत्र भी हो सकता है।