Breaking News

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस | महाराष्ट्र: राहुल गांधी फिर फसे,सावरकर के पोते ने दायर किया मानहानि का मुकदमा

 

फाइल फोटो

नयी दिल्ली/पुणे, राजनीतिक बयानबाजी के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अब विनायक दामोदर सावरकर के पोते ने पुणे में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है. इस मामले पर सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने एएनआई से कहा कि अब बहुत हो गया. राहुल गांधी पिछले महीने इंग्लैंड गए थे। वहां उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि वीर सावरकर ने अपनी एक किताब में लिखा है कि उन्होंने अपने 5-6 दोस्तों के साथ मिलकर एक मुसलमान को पीटा और लड़ाई का मजा लिया. यह सावरकर का घोर अपमान है।

वहीं इस मामले में आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत केस दर्ज किया गया है. मालूम हो कि इससे पहले मोदी सरनेम को लेकर मानहानि के एक मामले में गुजरात सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी. राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे।

सावरकर पर टिप्पणी की

वहीं सावरकर के पोते सात्यकि ने बताया कि हाल ही में राहुल गांधी लंदन गए थे, जहां उन्होंने प्रवासी भारतीयों से बातचीत भी की थी. इस दौरान राहुल ने दावा किया था कि सावरकर ने एक किताब लिखी है जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने और उनके दोस्तों ने एक मुस्लिम शख्स को पीटा, जिससे उन्हें खुशी मिली. सात्यकी के मुताबिक इस घटना का जिक्र करने के बाद राहुल गांधी ने पूछा कि क्या यह कायरतापूर्ण हरकत नहीं है.

सात्यकि के अनुसार इन सभी दावों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि जिस घटना का उन्होंने उल्लेख किया है वह उनकी कल्पना है, क्योंकि सावरकर के जीवन में ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं थी। सावरकर के पोते ने कहा कि उनका लोकतंत्र में अटूट विश्वास था। उन्होंने सिर्फ मुसलमानों को अपना नजरिया बदलने की नसीहत दी।

 

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.