दीपावली की रोशनी के बीच लखनऊ की हवा जहरीली हो गई है। मंगलवार तड़के शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 419 दर्ज किया गया, जो “हैजर्डस” (अत्यंत खतरनाक) श्रेणी में आता है।
यह स्तर न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि प्रदूषण के मामले में लखनऊ अब दिल्ली को भी टक्कर दे रहा है।
दीपावली की रात पटाखों की धूम के बीच लखनऊ की हवा में प्रदूषक कणों की मात्रा कई गुना बढ़ गई। शहर में PM10 का स्तर 374 µg/m³ और PM2.5 का स्तर 284 µg/m³ दर्ज हुआ। ये आंकड़े सामान्य सीमा से करीब छह गुना अधिक हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक रात का तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 100% रही। हल्की हवा (4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) के कारण प्रदूषक कण वातावरण में फंस गए, जिससे वायु गुणवत्ता तेजी से बिगड़ गई।
डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि इस स्तर का प्रदूषण बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा या हृदय रोग से पीड़ित लोगों के लिए बेहद खतरनाक है। उन्हें घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए और मास्क का उपयोग करना चाहिए।
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दीपावली के बाद प्रदूषण के स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक वाहन प्रयोग से बचें और पेड़-पौधे लगाने में भागीदारी करें।