Breaking News

नोएडा में साइबर ठगी: मोबाइल हैक कर उड़ाए 1.82 लाख रुपये, चार क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी, सिर्फ कटने का आया SMS

 

साइबर ठगों ने एक कंपनी कर्मचारी का मोबाइल हैक कर फ्लिपकार्ट पर सेव किए गए चार क्रेडिट कार्ड्स से 1.82 लाख रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली। ठगी की गई रकम से कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के वार्ड 64 स्थित पते पर छह आइटम मंगवाए गए। ठगी की जानकारी पीड़ित को तब हुई जब बैंक की ओर से कॉल आया, उस समय वह बस में सफर कर रहा था।

नोएडा सेक्टर 49 के बलदेव राज पंत एक सेल्स कंपनी में काम करते हैं। उनके पास से एसबीआई और एक्सिस बैंक के चार क्रेडिट कार्ड हैं। उन्होंने कार्ड को फ्लिपकार्ट अकाउंट में सेव किया हुआ है।

27 अप्रैल को वह बस में कहीं जा रहे थे। थके होने के कारण आंख लग गई थी। उनके मोबाइल पर बैंक स्टाफ का फोन आया। बैंककर्मी ने लगातार ट्रांजेक्शन होने के बारे में जानकारी दी। फ्राड होने की आशंका जताई। बलदेव ने अपना मोबाइल व मेल चेक की तो दूसरे नंबर पर छह मैसेज पड़े थे।

चारों कार्ड से की गई खरीदारी ठगों ने एसबीआई के दो कार्ड से 45 और 50 हजार रुपए, एक्सिस बैंक के दो कार्ड से चार बार में 22-22 हजार के तीन व एक बार में 20 हजार रुपए की खरीदारी की हुई थी। उन्होंने चार कार्ड को कस्टमर केयर पर बात कर बंद कराया।

नहीं शेयर किया ओटीपी बलदेव के मुताबिक उन्होंने किसी के साथ कोई ओटीपी व एसएसएस की जानकारी साझा नहीं की। ठगों ने ठगी की धनराशि से मोबाइल व सामान खरीदा। थाना प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आइटी एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। ठगों की पहचान और तलाश में टीम को लगाया हुआ है।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *