Breaking News

आगरा में साइबर छापेमारी: सरसों के तेल में बड़े खेल का खुलासा, आयकर जांच में फर्जी खरीद के दस्तावेज मिले

 

Agra IT Raid

विस्तार

आगरा में सरसों के तेल की चार कंपनियों पर मंगलवार की सुबह शुरू हुई आयकर विभाग की कार्रवाई बुधवार देर रात तक जारी रही। सरसों के तेल की आड़ में आयकर विभाग के अधिकारियों को तेल के बड़े खेल मिले हैं। बोगस खरीद के साथ एकाएक तीन साल के अंदर ही कंपनियों की बिक्री जबरदस्त बढ़ी, बड़े पैमाने पर संपत्तियां खरीदी गईं। आगरा, नोएडा, गुरुग्राम समेत देश के कई शहरों में निवेश के कागजात मिले हैं।

 

आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग को बुधवार को तेल के डिपो में नकदी मिली है, जिसके लिए बिक्री के बिलों की जांच की जा रही है। जांच शाखा के अधिकारियों को टैक्स चोरी करने के लिए बोगस फर्मों की लंबी सूची मिली है, जिनसे बोगस खरीद के बिल मिले हैं। बीपी ऑयल मिल, शारदा ऑयल, हरिशंकर एंड कंपनी और एसके इंडस्ट्रीज के प्रतिष्ठानों पर बुधवार रात तक अधिकारी जांच में जुटे रहे।

सलोनी ऑयल मिल में जिस तरह से किसानों से सरसों की खरीद का पैटर्न कागजों पर दिखाया गया था, ठीक वैसा ही इन चारों कंपनियों के पास मिले दस्तावेजों में दिखाई दे रहा है। कारोबारियों ने अभिलेखों में अपनी आय कम दिखाई है, जबकि कारोबार ज्यादा है। सरसों की जो खरीद दिखाई गई है, उसमें तेल का इतना उत्पादन नहीं हो सकता।

 

जमीनों की खरीद में लगाई रकम

 

तेल के खेल की परतें खोलने में लगे अधिकारियों को कई गोदामों से ऐसे कागज हाथ लगे हैं, जिनसे कई शहरों में संपत्तियों की खरीद का पता चला है। तेल में कमाई गई रकम देश के कई शहरों में जमीन खरीदने में इस्तेमाल की गई है। आगरा में इनर रिंग रोड के पास, फतेहाबाद रोड पर जमीनों की खरीद के कागज मिले हैं, तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी बड़े पैमाने पर जमीनों की खरीद की गई है।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.