महराजगंज के प्रसिद्ध प्राचीन कटहरा शिव मंदिर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है।
मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में 6 सब-इंस्पेक्टर, 12 हेड कांस्टेबल, 13 कांस्टेबल और 5 महिला कांस्टेबल शामिल हैं। एंटी रोमियो टीम भी मंदिर परिसर में सक्रिय है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य सेवाएं और जल आपूर्ति की विशेष व्यवस्था की है। कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। सभी ड्यूटी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
श्रावण मास में भगवान शिव के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।