जौनपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने गुरुवार को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को सौंपा। पार्टी ने देश और प्रदेश में दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने की मांग की है।
जिला मंत्री सालिक राम पटेल ने कहा कि इन वर्गों के विरुद्ध होने वाली घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे स्थिति गंभीर होती जा रही है। पार्टी का आरोप है कि शासन-प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह विफल रहा है, जो सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है।
CPI ने अपने ज्ञापन में कई विशिष्ट घटनाओं का उल्लेख किया है। इनमें रायबरेली में दलित युवक डोरम वाल्मीकि की हत्या, हरियाणा में दलित आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की आत्महत्या और लखनऊ जिले के बेहटा कस्बे में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा से हुए सामूहिक बलात्कार की घटना शामिल है। पार्टी ने इन घटनाओं को जातिवादी नफरत का परिणाम बताया है।
पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकारों से इन घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उनकी मुख्य मांगों में दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के विरुद्ध होने वाली घटनाओं पर रोक लगाना, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कारगर कदम उठाना और जातीय तथा सांप्रदायिक विद्वेष व हिंसा में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करना शामिल है।