अवध विश्वविद्यालय में यूजी कोर्स की काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू होगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, काउंसलिंग प्रक्रिया में हुई देरी की प्रमुख वजह समर्थ पोर्टल की तकनीकी खामियां और कांवड़ यात्रा के चलते व्यवस्थागत अड़चनें रहीं। अब विश्वविद्यालय ने 24 जुलाई की तिथि को अंतिम रूप से तय कर दिया है और इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
प्रवेश समन्वयक प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी समन्वयकों को आवश्यक सूचना भेज दी गई है। अभ्यर्थियों को समय पर वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी गई है, ताकि किसी भी जानकारी से चूक न हो।
पीजी कोर्स में आवेदन की तिथि बढ़ी
परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए राहत की खबर है। विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्सेज में आवेदन की तिथि बढ़ाकर अब 25 जुलाई कर दी है। इसमें एलएलएम, एमएड, बी-फार्मा, डी-फार्मा समेत अन्य कोर्स शामिल हैं।
विवि के कुलसचिव विनय कुमार सिंह के अनुसार, कई अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया चलने के कारण अवध विश्वविद्यालय ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। पीजी प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि अब 5 अगस्त तय की गई है।
इच्छुक छात्र विवि की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पारदर्शी और सुचारु प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।