लखनऊ शहर में सर्दी का असर बढ़ने लगा है, लेकिन दिन में हल्की गर्माहट महसूस हो रही है। बुधवार सुबह का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 25 डिग्री जैसा महसूस हुआ। हवा की गति 11 किमी प्रति घंटे रही, जबकि आर्द्रता का स्तर 60% रहा। वायु गुणवत्ता
.
आने वाले पांच दिन का मौसम मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में सुबह और रात में ठंड रहेगी, जबकि दिन में मौसम सामान्य बना रहेगा। बुधवार को अधिकतम तापमान 28° और न्यूनतम 14° रहने का अनुमान है। वहीं, गुरुवार को 25° और न्यूनतम 12°, शुक्रवार को अधिकतम 25° और न्यूनतम 11° तापमान रहेगा।
पिछले पांच दिन का मौसम लखनऊ में बीते पांच दिनों में सुबह ठंडक और दिन में हल्की गर्माहट महसूस हुई। इस दौरान अधिकतम तापमान 25° से 28° के बीच रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 11° से 14° के बीच दर्ज किया गया। बारिश की कोई स्थिति नहीं बनी।
मौसम विशेषज्ञों की सलाह मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में रातें और ठंडी हो सकती हैं। सुबह और शाम को बाहर निकलते समय गर्म कपड़े ही पहनें। साथ ही, वायु गुणवत्ता को देखते हुए सांस संबंधी समस्या वाले लोग सतर्क रहें।