Breaking News

जिंदा करने का दावा: शव परीक्षण गृह में हुई झाड़-फूंक, शव के कान में लगाया फोन… फिर दिखा चौंकाने वाला मंजर

keeping mobile on ear of dead body In Etah relatives started exorcism

पोस्टमार्टम हाउस (सांकेतिक)

उत्तर प्रदेश के एटा में सोमवार को पोस्टमॉर्टम हाउस पर चौंकाने वाला मामला देखने को मिला है। यहां सर्प दंश से मृत युवक के शव को रखा गया था, साथ में परिजन आए थे। इसी बीच एक बायगीर ने मृतक को जिंदा करने की गारंटी उसके कहने पर परिजन ने मोबाइल फोन मृतक के कान पर लगा दिया। फोन कॉल पर बायगीर झाड़-फूंक करता रहा। हालांकि इससे कुछ नहीं हुआ और बाद में बायगीर का ही मोबाइल स्विच ऑफ हो गया

जिले के ढर्रा गांव निवासी वीरपाल ने बताया कि शनिवार की शाम को उसका 30 वर्षीय बेटा हुकुम सिंह खेतों पर काम कर वापस घर आ रहा था। इस दौरान सड़क पर उसे सर्प ने काट लिया। उसे लेकर मेडिकल कॉलेज आए। यहां चिकित्सक ने उपचार किया। करीब पांच घंटे बाद उसे घर ले जाने की सलाह दी। बेटा पूरी तरह से स्वस्थ था, जिसे घर लेकर चले गए। रविवार की सुबह वह शौच करने गया। वहां से वापस आने के बाद कहा कि पेट में दर्द हो रहा है। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

 

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *