तीनों ही बच्चों की अस्पताल में कराई गई मरहम-पट्टी।
मुजफ्फरनगर। शहर के उत्तरी रामपुरी इलाके में आवारा कुत्तों का खौफ बढ़ता जा रहा है। सोमवार को बेखौफ कुत्तों ने तीन मासूम बच्चों को निशाना बना लिया। कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।
खेलते-खेलते हुआ दर्दनाक हादसा प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोमवार दोपहर कुछ बच्चे गली में खेल रहे थे। तभी अचानक आधा दर्जन कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े, लेकिन तब तक बच्चे लहूलुहान हो चुके थे। पीड़ित बच्चे के पिता संदीप ने बताया- “हमारे बच्चे रोज की तरह बाहर खेल रहे थे, लेकिन अचानक कुत्तों ने हमला कर दिया। वे बच्चों को बुरी तरह नोंचने लगे। शोर सुनकर हम दौड़े, लेकिन तब तक वे जख्मी हो चुके थे।”
इलाके में बढ़ती गंदगी बनी वजह? स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में गंदगी और खुले में फेंका गया मांस कुत्तों को हिंसक बना रहा है। वार्ड-15 के सभासद ने बताया- “झुग्गी-झोपड़ियों के पास गंदगी बहुत ज्यादा है। लोग बचा हुआ खाना और मांस फेंक देते हैं, जिससे आवारा कुत्तों की तादाद बढ़ रही है और वे आक्रामक हो रहे हैं।”
नगर पालिका पर उठे सवाल इलाके के लोगों का आरोप है कि नगर पालिका को कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय निवासी बबली ने कहा- “यहां रहना मुश्किल हो गया है। न बच्चे सुरक्षित हैं, न बड़े। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा हादसा हो सकता है।”
लोगों ने प्रशासन से अविलंब आवारा कुत्तों को पकड़ने और इलाके की सफाई करवाने की मांग की है। उधर, नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अभियान चलाकर इस समस्या का समाधान किया जाएगा।