Breaking News

बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन: IG-SP ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, 1800 पुलिसकर्मी तैनात

बलरामपुर में देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन।

आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवी मंदिर तुलसीपुर में चल रहे एक माह के चैत्र नवरात्रि मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने मेला परिसर का भौतिक निरीक्षण किया।

 

मेले की सुरक्षा के लिए 1800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। आईजी और एसपी ने मेला कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम और पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही तीर्थ स्थल, मंदिर गौशाला, बैरियर और पार्किंग व्यवस्था की भी समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनंदन राय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Check Also

सिद्धार्थनगर में निर्माणाधीन निरीक्षण, चेंज रूम और दर्शक दीर्घा का कार्य प्रगति पर

सिद्धार्थनगर में मुख्य विकास अधिकारी ने मिनी स्टेडियम का उद्घाटन किया। सिद्धार्थनगर के विकास खंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.