Breaking News

“मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक जीत का जश्न, शिव चौक पर तिरंगे लहराए, फैंस ने मनाई दिवाली”

 

भारत की ऐतिहासिक जीत पर मुजफ्फरनगर में जश्न।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है और मुजफ्फरनगर भी इससे अछूता नहीं रहा। बीती रात भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर अपनी पुरानी हार का बदला लिया, जिससे मुजफ्फरनगर में खुशी की लहर दौड़ गई। शिव चौक पर क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया, तिरंगे झंडे लहराए और एक-दूसरे को मिठाइयां खिला कर अपनी खुशी का इजहार किया।

 

लहराए तिरंगे, खूब लगे नारे

शिव चौक पर तिरंगे झंडे की लहराती आंधी के बीच घंटों तक क्रिकेट प्रेमियों की नारेबाजी और आतिशबाजी ने माहौल को उत्सवी बना दिया। शिव मूर्ति पर घंटे-घडियाल बजते हुए फैंस ने ‘भारत माता की जय’ और ‘विजयी भारत’ के नारे लगाए।

जलाभिषेक एवं प्रार्थना

आपको बता दें कि मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों ने शिव चौक पर जलाभिषेक कर भारत की जीत के लिए प्रार्थना की थी और जैसे ही भारत ने जीत हासिल की, सैंकड़ों फैंस रात भर जश्न मनाते रहे।

होली से पहले दीवाली

भारत की जीत से मुजफ्फरनगर में होली से पहले दीवाली जैसा माहौल बन गया। पूरा शहर रंगीन आतिशबाजी और मिठाइयों से भर गया। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत ने मुजफ्फरनगर समेत देश के हर कोने में एक खास तरह का उत्साह और जोश भर दिया है।

4 विकेट से मिली जीत

मैच के दौरान भारत ने 264 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 267 रन बनाए। इस जीत ने भारतीय टीम को फाइनल में जगह दिला दी, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। खास बात यह है कि इस मैच से पहले कई बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था, जिससे फैंस में एक निराशा थी। लेकिन इस जीत के साथ न सिर्फ भारत ने अपनी हार का बदला लिया, बल्कि देशभर के क्रिकेट प्रेमियों का आत्मविश्वास भी पुनः जागृत हो गया।

देर रात तक मनाया गया जश्न

शिव चौक पर देर रात तक क्रिकेट प्रेमी एक-दूसरे से गले मिलते और खुशी का इज़हार करते नजर आए। आतिशबाजी की रोशनी में भारत की जीत की चमक और भी बढ़ गई थी। जैसे-जैसे लोग एक-दूसरे को मिठाइयां खिला रहे थे, उनके चेहरों पर संतोष और खुशी की लहर साफ नजर आ रही थी।

 

Check Also

लखनऊ में NCC ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा का शानदार प्रदर्शन, 100 प्रतिशत कैडेट्स हुए पास – 48 सीनियर डिवीजन और 25 सीनियर विंग कैडेट्स ने किया कमाल

  3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी, लखनऊ के कैडेट्स ने एक बार फिर अपनी मेहनत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.