Breaking News

मंदाकिनी में मूर्तियों का विसर्जन न करें, घाटों पर रखें: बुंदेली सेना ने दी अपील

चित्रकूट में बुंदेली सेना ने लोगों से अपील की है कि वे लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों को मंदाकिनी नदी में विसर्जित करने के बजाय नदी के घाटों पर रखें। सेना ने बताया कि बाद में इन एकत्रित मूर्तियों का भू-विसर्जन कराया जाएगा।

बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि पिछले कई वर्षों से कुछ लोग मूर्तियां घाट पर ही रख देते हैं, लेकिन अभी भी हजारों लोग मूर्तियों को सीधे नदी में फेंक देते हैं, जिससे नदी में अनावश्यक प्रदूषण बढ़ता है। यदि ये मूर्तियां नदी के तटों पर रखी जाएं, तो दीपावली के बाद उनका विधिवत भू-विसर्जन किया जा सकेगा। लोग चाहें तो अपनी पूजन सामग्री और मूर्तियों का भू-विसर्जन स्वयं भी कर सकते हैं।

अजीत सिंह ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की सफाई और मरम्मत कार्य के लिए जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर लगभग एक लाख श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हैं।

सिद्धपुर से बांके सिद्ध होते हुए देवांगना के रास्ते हनुमानधारा तक श्रद्धालु नीचे उतरते हैं। पहले यह मार्ग चारे से भरा हुआ था। बुंदेली सेना की मांग पर जिलाधिकारी ने लगभग दो दर्जन सफाई कर्मियों की टीम लगाई। तीन दिनों में बांके सिद्ध की सीढ़ियों से लेकर पूरे रास्ते की विधिवत सफाई की गई। साथ ही, लोक निर्माण विभाग द्वारा रास्ते के गड्ढों को भरने के लिए पैचिंग का कार्य भी कराया जा रहा है।

बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से यह भी मांग की है कि सिद्धपुर गांव से बांके सिद्ध के बीच प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराई जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Check Also

अयोध्या और लखनऊ में ई–बस चालकों की हड़ताल: दीपोत्सव से पहले बस संचालन ठप, बोनस और नियमित सैलरी न मिलने पर कर्मचारी नाराज – अयोध्या न्यूज

अयोध्या और लखनऊ में ई–बस सेवा ठप, कर्मचारी हड़ताल पर अयोध्या में ई-बस कर्मचारियों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *