Breaking News

पीएमश्री स्कूल के निर्माण में खामियां मिलीं: BSA ने फरवरी-मार्च तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश, गुणवत्ता में कमी पर होगी सख्त कार्रवाई – गाजीपुर न्यूज

 

पीएमश्री स्कूल के निर्माण स्थल का निरीक्षण करते बीएसए अधिकारी।

गाजीपुर के विकास खंड बाराचवर स्थित पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय कमसड़ी का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) हेमन्त राव ने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन कक्षा-कक्षों में प्रयोग की जा रही सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की और कई कमियां पाईं।

.

बीएसए ने विद्यालय में शासन द्वारा विभिन्न मदों में दी गई धनराशि के अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में पाई गई खामियों को लेकर उन्होंने कड़ी चेतावनी दी और निर्देश दिया कि फरवरी-मार्च के बीच सभी निर्माण कार्य पूरे किए जाएं।

बीएसए ने स्पष्ट किया कि निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर संबंधित लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी बाराचवर सुनील कुमार भी मौजूद रहे।

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *