Breaking News

बलरामपुर में टूटी सड़क बनी लोगों की परेशानी: गैसड़ी मार्ग पर गड्ढों में भरा बारिश का पानी, राहगीरों और मरीजों को हो रही भारी दिक्कत – बलरामपुर न्यूज

बलरामपुर के विकासखंड गैसड़ी में बालापुर से गणेशपुर होते हुए गैसड़ी तक की मुख्य सड़क की स्थिति खराब है। यह मार्ग पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुका है। हाल में हुई बारिश ने इन गड्ढों में पानी भर दिया है।

 

सड़क पर बने गहरे गड्ढों में बारिश का पानी भरा होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। बारिश के दौरान पूरी सड़क जलमग्न हो जाती है। इससे गड्ढे दिखाई नहीं देते। दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग खतरनाक है।

इस सड़क से स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं रोज यात्रा करती हैं। खराब सड़क के कारण एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाती है। इससे मरीजों की जान को खतरा है। दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।

स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। खंड विकास अधिकारी राम किशुन का कहना है कि बजट पास होते ही सड़क की मरम्मत शुरू कर दी जाएगी। लोग मांग कर रहे हैं कि स्थायी समाधान तक गड्ढों को अस्थायी रूप से भरा जाए। बारिश के मौसम में यह मार्ग फिसलन भरा और खतरनाक हो गया है।

 

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *