बलरामपुर के विकासखंड गैसड़ी में बालापुर से गणेशपुर होते हुए गैसड़ी तक की मुख्य सड़क की स्थिति खराब है। यह मार्ग पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुका है। हाल में हुई बारिश ने इन गड्ढों में पानी भर दिया है।
सड़क पर बने गहरे गड्ढों में बारिश का पानी भरा होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। बारिश के दौरान पूरी सड़क जलमग्न हो जाती है। इससे गड्ढे दिखाई नहीं देते। दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग खतरनाक है।
इस सड़क से स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं रोज यात्रा करती हैं। खराब सड़क के कारण एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाती है। इससे मरीजों की जान को खतरा है। दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। खंड विकास अधिकारी राम किशुन का कहना है कि बजट पास होते ही सड़क की मरम्मत शुरू कर दी जाएगी। लोग मांग कर रहे हैं कि स्थायी समाधान तक गड्ढों को अस्थायी रूप से भरा जाए। बारिश के मौसम में यह मार्ग फिसलन भरा और खतरनाक हो गया है।