लखनऊ के राजनारायण लोकबंधु अस्पताल के ब्लड बैंक में 2 दिनों तक बिना डोनर के ब्लड मिलेगा।
लखनऊ के राजनारायण लोकबंधु संयुक्त अस्पताल में आज से 2 दिनों के लिए सभी जरूरतमंद को बिना डोनर ब्लड मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल के ब्लड बैंक ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया जाएगा।
.
गुरुवार और शुक्रवार को अस्पताल में खून मुहैया कराने की फैसिलिटी मिलेगी। सुबह आठ से शाम छह बजे तक जरूरतमंद खून ले सकेंगे।
बिना डोनर फॉर्म लाने पर मिलेगा ब्लड
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 2 दिनों तक जरूरतमंद मरीजों को O पॉजिटिव और AB पॉजिटिव खून मुहैया कराया जाएगा। सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज बिना डोनर खून ले जा सकते हैं। इसके लिए तीमारदार को डॉक्टर द्वारा भरा गया फार्म और मरीज के रक्त का नमूना लाना होगा। खून की जांच व दूसरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मरीज के लिए खून जारी किया जाएगा।