Breaking News

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में बिना डोनर के मिलेगा ब्लड: 2 दिनों तक यह सुविधा उपलब्ध होगी, आज से होगी शुरुआत – लखनऊ न्यूज़।

 

लखनऊ के राजनारायण लोकबंधु अस्पताल के ब्लड बैंक में 2 दिनों तक बिना डोनर के ब्लड मिलेगा।

लखनऊ के राजनारायण लोकबंधु संयुक्त अस्पताल में आज से 2 दिनों के लिए सभी जरूरतमंद को बिना डोनर ब्लड मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल के ब्लड बैंक ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया जाएगा।

.

गुरुवार और शुक्रवार को अस्पताल में खून मुहैया कराने की फैसिलिटी मिलेगी। सुबह आठ से शाम छह बजे तक जरूरतमंद खून ले सकेंगे।

बिना डोनर फॉर्म लाने पर मिलेगा ब्लड

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 2 दिनों तक जरूरतमंद मरीजों को O पॉजिटिव और AB पॉजिटिव खून मुहैया कराया जाएगा। सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज बिना डोनर खून ले जा सकते हैं। इसके लिए तीमारदार को डॉक्टर द्वारा भरा गया फार्म और मरीज के रक्त का नमूना लाना होगा। खून की जांच व दूसरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मरीज के लिए खून जारी किया जाएगा।

Check Also

आजमगढ़ की महिला आरक्षी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक, जिले के पुलिस अधिकारियों ने किया सम्मानित – आजमगढ़ समाचार

आजमगढ़ की महिला कांस्टेबल को शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक, पुलिस अधिकारियों ने किया सम्मानित …

Leave a Reply

Your email address will not be published.